पुनासी के विस्थापितों ने डीसी से लगायी गुहार
देवघर :पुनासी के विस्थापितों ने डीसी देवघर को आवेदन दिया है और विस्थापितों की समस्या के समाधान करने की मांग की है. कहा है कि पुनासी जलाशय योजना के विस्थापितों को भूअर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 के तहत लाभ सबों को दिलायी जाय. इस कार्य के लिए […]
देवघर :पुनासी के विस्थापितों ने डीसी देवघर को आवेदन दिया है और विस्थापितों की समस्या के समाधान करने की मांग की है. कहा है कि पुनासी जलाशय योजना के विस्थापितों को भूअर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 के तहत लाभ सबों को दिलायी जाय. इस कार्य के लिए 17 गांवों की जमीन अधिगृहित की गयी है, पर विस्थापितों को लाभ नहीं दिया गया है. लोगों में आक्रोश व्याप्त है. मुखिया दिवाकर चौधरी व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन यादव समेत कई लोगों के नाम का उल्लेख आवेदन में हैं.