संकल्प के समर कैंप में बच्चों की मस्ती
फोटो विजय फोल्डर मंे संकल्प के नाम से है. संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंत्र की महिला शाखा संकल्प द्वारा सोमवार से समर कैंप का आयोजन किया गया. 15 मई तक चलने वाले समर कैंप में ट्रेंड टीचर द्वारा योगा, सेल्फ डिफेंस, डांस एंड स्कैट्स सिखाया जा रहा है. पांच दिवसीय समर कैंप में […]
फोटो विजय फोल्डर मंे संकल्प के नाम से है. संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंत्र की महिला शाखा संकल्प द्वारा सोमवार से समर कैंप का आयोजन किया गया. 15 मई तक चलने वाले समर कैंप में ट्रेंड टीचर द्वारा योगा, सेल्फ डिफेंस, डांस एंड स्कैट्स सिखाया जा रहा है. पांच दिवसीय समर कैंप में स्कूलों के बच्चे पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ मस्ती कर रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में संकल्प शाखा के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है.