गुगलीडीह में हरिनाम संकीर्तन का समापन

फोटो सुभाष के फोल्डर में 16, 25संवाददाता, देवघरसत्संग नगर के गुगलीडीह गांव में बालक समाज के तत्वावधान में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन का सोमवार को विधिवत समापन किया गया. इस अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा पूजा स्थल भक्तों से पट गया. जय हरि व जय श्रीश्याम के उद्घोष से पूरा मंडप गूंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 10:05 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में 16, 25संवाददाता, देवघरसत्संग नगर के गुगलीडीह गांव में बालक समाज के तत्वावधान में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन का सोमवार को विधिवत समापन किया गया. इस अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा पूजा स्थल भक्तों से पट गया. जय हरि व जय श्रीश्याम के उद्घोष से पूरा मंडप गूंज उठा. इस संबंध में विनोद कुमार ने बताया कि कीर्तन 10 मई को दिन के 10:15 बजे शुरू हुआ तथा 24 घंटे तक चला. पंडित भिखारी ओझा के नेतृत्व में यह संपन्न हुआ. इसमें विनोद यादव यजमान की भूमिका में थे. इसे सफल बनाने में गांव के लाल मोहन यादव, बीरबल यादव, किशोर यादव, दिनेश कुमार, वीरू कुमार, मोहन प्रसाद यादव, सुधीर यादव, भीम यादव, सरोज यादव, राजेश यादव, टुनटुन यादव, अशोक प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद यादव, राज कुमार, सुलोचन प्रसाद यादव, विष्णु लाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.