एसी, एसडीपीओ व पीपी ने जादू शो का किया उद्घाटन
फोटो सुभाष में कैप्सन : देर शाम नगर भवन परिसर में जादूगर शंकर सम्राट के जादू शो का अपर समाहर्ता भगवान झा, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व दो सरकारी अधिवक्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर रंगारंग जादू शो का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने जादूगर को शुभकामनाएं दी. जबकि सैकड़ों की संख्या में शहरवासियों […]
फोटो सुभाष में कैप्सन : देर शाम नगर भवन परिसर में जादूगर शंकर सम्राट के जादू शो का अपर समाहर्ता भगवान झा, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व दो सरकारी अधिवक्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर रंगारंग जादू शो का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने जादूगर को शुभकामनाएं दी. जबकि सैकड़ों की संख्या में शहरवासियों ने जादू के शो का आनंद उठाया.