नप की बैठक में वार्ड पार्षदों ने गिनायी समस्या
मधुपुर : मंगलवार को नगर पर्षद सभागार में एसडीओ नंदकिशोर लाल की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अलग–अलग विभागों व वार्ड पार्षदों की बैठक हुई. इसमें एसडीओ ने वार्ड पार्षदों से बारी–बारी से वार्ड की समस्याओं की जानकारी ली. वार्ड पार्षदों ने बिजली आपूर्ति, पेयजल, विधवा वृद्धा पेंशन, शहर में लगे […]
मधुपुर : मंगलवार को नगर पर्षद सभागार में एसडीओ नंदकिशोर लाल की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अलग–अलग विभागों व वार्ड पार्षदों की बैठक हुई. इसमें एसडीओ ने वार्ड पार्षदों से बारी–बारी से वार्ड की समस्याओं की जानकारी ली.
वार्ड पार्षदों ने बिजली आपूर्ति, पेयजल, विधवा वृद्धा पेंशन, शहर में लगे जजर्र बिजली तार बदलने, रोटेशन के आधार पर बिजली मिलने आदि जैसे समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही मधुपुर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को चलान काटने का अधिकार मिलने बावजूद भी नो–इंट्री में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने व व्यवस्था दुरुस्त करने का मुद्दा छाया रहा.
मौके पर एसडीओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या के शीघ्र समाधान का निर्देश दिया. एसडीओ श्री लाल ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार को बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए जानकारी ली. उन्होंने पेयजल के कनीय अभियंता को नियमित पेयजल आपूर्ति करने का भी निर्देश दिया. वार्ड पार्षदों ने बिजली समस्या से शहर को निजात दिलाने की मांग की.
इसके अलावे साफ–सफाई को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि मधुपुर में बिजली की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. कई बार संबंधित विभाग को लिखित व मौखिक शिकायत के बावजूद बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर एक महीने के अंदर व्यवस्था में सुधार नहीं होती है तो जनता के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा.
छाये रहे ये मुद्दे
इस अवसर पर वृद्व पेशन, विकलांग पेशन, विधवा पेशन आदि मुद्वों पर को लेकर नगर पर्षद सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया. मौके पर नप उपाध्यक्ष रूही प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी इस्तियाक अहमद, अंचल अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, अनुमंडलीय अस्पताल अधीक्षक सुनील मरांडी, विद्युत सहायक अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता, जेई दिलीप यादव, पेयजल जई लक्ष्मी नारायण, नगर पर्षद सदस्य अल्ताफ हुसैन, अजीत यादव, रवि रवानी, मो नौशाद, निताई सोरेन, राजेश कुमार सिन्हा, मलका अंजुम, शबाना प्रवीण, रेणु मंडल, पुष्पलता शर्मा, सीता देवी, दौलती देवी, मंजू देवी, शोमा नंदी, शमा प्रवीण के अलावे विक्रम मित्र, सहित नगर पर्षद कर्मी मौजूद थे.