अवैध खनन व आरा मिल संचालन पर लगेगी रोक
देवघर : एसपी प्रभात कुमार ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अगस्त महीने के रिपोर्टिग केस, लंबित वारंट, केस, कुर्की, परिवाद आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा–निर्देश दिये. डिसिजन के लिये रो गये पुराने केस का भी रिव्यू कर एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिशा–निर्देश दिया.आजसू जिलाध्यक्ष व चालक सोनू शर्मा हत्याकांड पर विशेष आदेश […]
देवघर : एसपी प्रभात कुमार ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अगस्त महीने के रिपोर्टिग केस, लंबित वारंट, केस, कुर्की, परिवाद आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा–निर्देश दिये.
डिसिजन के लिये रो गये पुराने केस का भी रिव्यू कर एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिशा–निर्देश दिया.आजसू जिलाध्यक्ष व चालक सोनू शर्मा हत्याकांड पर विशेष आदेश जारी किया. वहीं मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों की पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी. अढ़इया मेला की तैयारी व पुलिस प्रतिनियुक्ति पर भी चर्चा की गयी.