बिग बाजार के सामने से बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज
देवघर. नगर थाना के पीछे बिग बाजार के सामने से चोरों ने सोमवार रात को एक स्पलेंडर बाइक की चोरी कर ली है. इस संबंध में छीट करनीबाग निवासी सुधाकर मिश्रा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि करीब साढ़े सात उसने अपनी स्पलेंडर (जेएच 15 डी 9039) को हैंडिल […]
देवघर. नगर थाना के पीछे बिग बाजार के सामने से चोरों ने सोमवार रात को एक स्पलेंडर बाइक की चोरी कर ली है. इस संबंध में छीट करनीबाग निवासी सुधाकर मिश्रा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि करीब साढ़े सात उसने अपनी स्पलेंडर (जेएच 15 डी 9039) को हैंडिल लॉक कर खड़ा किया. इसके बाद खरीदारी करने अंदर चले गया. कुछ देर बाद निकला तो उक्त स्थल से गाड़ी गायब थी. इस संबंध में नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.