फोटो अजय संतोष के नाम से विजय फोल्डर में रिनेम है.संवाददाता, देवघर वार्ड संख्या 13 के प्रत्याशी अजय संतोषी ने मंगलवार को वार्ड क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया. प्रत्याशी ने राजाबगीचा, परमेश्वर दयाल रोड, वरनवाल धर्मशाला गली, कोर्ट रोड, विलियम्स टाउन मुहल्लों मंे लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस दौरान मुहल्ला के बुजुर्गों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया. कैंपेन कार्यक्रम में प्रत्याशी के साथ विनय साह, संजय गुप्ता, राजेश जैन, कमलेश वरनवाल, गंगा साहनी, गंगा राम, शंकर रजक, ज्योति कुमारी आदि शामिल थीं.
वार्ड संख्या 13 के प्रत्याशी अजय संतोषी ने किया जन संपर्क
फोटो अजय संतोष के नाम से विजय फोल्डर में रिनेम है.संवाददाता, देवघर वार्ड संख्या 13 के प्रत्याशी अजय संतोषी ने मंगलवार को वार्ड क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया. प्रत्याशी ने राजाबगीचा, परमेश्वर दयाल रोड, वरनवाल धर्मशाला गली, कोर्ट रोड, विलियम्स टाउन मुहल्लों मंे लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है