चितरा प्रतिनिधि: चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के परसनी गांव में भारतीय जनता पार्टी वनांचल आंदोलनकारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई. जिसमें आंदोलनकारी संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अक्षय झा ने बैठक के माध्यम से आंदोलनकारियों को चिह्नित किया. उन्होंने कहा कि छूटे हुए आंदोलनकारियों को चिह्नित कर नाम जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर बाबूलाल मंडल, निमाय चंद्र मंडल, मदन मोहन महतो, सुधीर गोस्वामी, फाल्गुनी यादव, रमेश चन्द्र सिंह, नकुल महतो, नीरज कुमार सिंह, साहेबलाल मोहली, चुन्नी लाल मोहली, नादेललाल मोहली, शिवेश्वर पहाडि़या, पानो मोहली, कुंती देवी आदि उपस्थित थे.
आंदोलनकारी संघर्ष समिति की बैठक
चितरा प्रतिनिधि: चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के परसनी गांव में भारतीय जनता पार्टी वनांचल आंदोलनकारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई. जिसमें आंदोलनकारी संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अक्षय झा ने बैठक के माध्यम से आंदोलनकारियों को चिह्नित किया. उन्होंने कहा कि छूटे हुए आंदोलनकारियों को चिह्नित कर नाम जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है