बिभाग के लापरवाही के कारण दर्जनों गांवों में पसरा अंधेरा
सारठ बाजार. सारठ सबडिविजनल विद्युत कार्यालय के अंतर्गत दर्जनों गांवों में आठ दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है. लोखरिया फीडर के ग्राम डुबा, धावाटांड, ताराजोरा, दासडीह, लेडवा, ऐटवा, पिपरासोल, बनोरिया, बगडबरा, बेला, ताराटांड़, जियाखाड़ा आदि गांव के ग्रामीणों ने कहा कि जियाखाड़ा के पास फ्यूज उड़ गया है. अभियंता बीपी शर्मा को कई दिनों से […]
सारठ बाजार. सारठ सबडिविजनल विद्युत कार्यालय के अंतर्गत दर्जनों गांवों में आठ दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है. लोखरिया फीडर के ग्राम डुबा, धावाटांड, ताराजोरा, दासडीह, लेडवा, ऐटवा, पिपरासोल, बनोरिया, बगडबरा, बेला, ताराटांड़, जियाखाड़ा आदि गांव के ग्रामीणों ने कहा कि जियाखाड़ा के पास फ्यूज उड़ गया है. अभियंता बीपी शर्मा को कई दिनों से लगातार सुचित कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. विद्युत फ्रेंचाइजी कार्यालय में शिकायत कर समाधान कराने की मांग की गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के लापरवाही के कारण उपभोक्ता गरमी से परेशान हैं. अंधेरे में जीने को मजबूर हैं. उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग एसडीओ को फोन करने पर फोन नही उठाते हैं. इस संबंध में एसडीओ बीपी शर्मा से दूरभाष पर संपर्क किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया.