टाटा मैजिक के धक्के से ऑटो सवार चार घायल
सभी घायल सारठ थाना के जमुआ गांव निवासी एक ही परिवार केसंवाददाता, देवघरसारठ थाना क्षेत्र के जमुआ गांव से शादी समारोह में पाथरोल जा लोगों की ऑटो में सामने से एक टाटा मैजिक ने धक्का मार दिया. घटना देवघर-सारठ मुख्य पथ कुम्हराबांधी के समीप हुई. घटना में एक ही परिवार के मंटू रावत सहित सरिता […]
सभी घायल सारठ थाना के जमुआ गांव निवासी एक ही परिवार केसंवाददाता, देवघरसारठ थाना क्षेत्र के जमुआ गांव से शादी समारोह में पाथरोल जा लोगों की ऑटो में सामने से एक टाटा मैजिक ने धक्का मार दिया. घटना देवघर-सारठ मुख्य पथ कुम्हराबांधी के समीप हुई. घटना में एक ही परिवार के मंटू रावत सहित सरिता देवी, अशोक रावत व सहदेव रावत घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को समीप के सीएचसी में पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद वहां से सभी को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों के अनुसार उनलोगों की ऑटो में टाटा मैजिक ने धक्का मारा, जिसका नंबर उनलोगों ने नोट कर लिया है. घायलों ने बताया कि उक्त टाटा मैजिक का नंबर जेएच 15 एफ 4114 है. घायलों के इलाज के बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना थाने को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.