20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलवार को रह रह कर लगता रहा भूकंप का झटका

– दोपहर 12.35 बजे लगा भूकंप का पहला झटका- करीब पचास मिनट के अंतराल में लगा दूसरा झटका- बड़े, बुजूर्ग एवं बच्चे के आंखों में था डर का खौफ- रात में भी लोगों के मन में समाया रहा भूकंप का डर- सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोग आ गये अपने-अपने घरों से बाहरसंवाददाता, देवघर मंगलवार को […]

– दोपहर 12.35 बजे लगा भूकंप का पहला झटका- करीब पचास मिनट के अंतराल में लगा दूसरा झटका- बड़े, बुजूर्ग एवं बच्चे के आंखों में था डर का खौफ- रात में भी लोगों के मन में समाया रहा भूकंप का डर- सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोग आ गये अपने-अपने घरों से बाहरसंवाददाता, देवघर मंगलवार को आये भूकंप के जोरदार झटका ने देवघरवासियों को मुश्किल में डाल दिया. दोपहर करीब 12.35 बजे आये भूकंप के पहले झटका से घरों में रहने वाले लोग बाहर निकल गये थे. कार्यालय में कामकाज करने वाले भी सड़कों पर आकर भूकंप के झटका थमने का इंतजार करने लगे. करीब पचास मिनट बाद दूसरा झटका शहरवासियों को दहशत में डाल दिया. भूकंप के झटके से कई घरों के खिड़कियों का कांच टूट कर बिखर गया. कई लोग घरों के ऊपरी तल्ले से उतर कर खुले में आ गये. भूकंप के झटके से न सिर्फ बड़े बल्कि बुजूर्ग एवं बच्चे के आंखों में डर का खौफ था. मंगलवार की रात भी लोगों के मन में भूकंप को लेकर डर समाया रहा. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के दोलाखा और सिंधूपाल चौक के बीच कोडारी में जमीन से 19 किलोमीटर नीचे था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें