डाबरग्राम में प्रत्याशियों को दी गयी इवीएम रेंडमाइजेशन की जानकारी

– इवीएम के द्वितीय चरण रेंडमाइजेशन की दी गई जानकारी – डीसी व ऑब्जर्वर की मौजूदगी में प्रत्याशियों को इवीएम के सीयू व बीयू के संबंध में बताया गया संवाददाता, देवघरडाबरग्राम पंचायत भवन में प्रत्याशियों को इवीएम के द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन हुआ. इस दौरान डीसी अमीत कुमार व राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 12:05 AM

– इवीएम के द्वितीय चरण रेंडमाइजेशन की दी गई जानकारी – डीसी व ऑब्जर्वर की मौजूदगी में प्रत्याशियों को इवीएम के सीयू व बीयू के संबंध में बताया गया संवाददाता, देवघरडाबरग्राम पंचायत भवन में प्रत्याशियों को इवीएम के द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन हुआ. इस दौरान डीसी अमीत कुमार व राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आये सामान्य प्रेक्षक बिमल जी की मौजूदगी में पार्षद पद के प्रत्याशियों को इवीएम मशीन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस क्रम में प्रत्याशियों को बीयू( बैलेट यूनिट) और सीयू ( कंट्रोल यूनिट) के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि कौन सा इवीएम कौन से बूथ पर रहेगा. इन सभी इवीएम के नंबर की भी जानकारी प्रत्याशियों को दी गयी. बाद में इसी तरह की प्रक्रिया मेयर पद के प्रत्याशियों की उपस्थिति में दोहरायी गयी. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी इंदू गुप्ता, इवीएम कोषांग की प्रभारी सह एनइपी निदेशक इंदू रानी, डीटीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शशि प्रकाश झा, एसडीओ जय ज्योति सामंता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, देवीपुर सीओ अजय तिर्की समेत लगभग सौ से अधिक प्रत्याशी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version