ओवरलोडिंग की समस्या बरकरार

फोटो हेड सिटी में ट्रैफिककैप्सन : शहरी क्षेत्र में ओवरलोडिंग की समस्या बरकरार है. देवघर के अलावा जसीडीह में भी यह समस्या बनी हुई है. टैंपो चालकों की मनमानी की वजह से जसीडीह स्टेशन उतरने वाले यात्री बाध्य हो कर अंदर व बाहर लद जाते हैं. मगर इन्हें रोकने और टोकने वाला कोई नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 1:05 AM

फोटो हेड सिटी में ट्रैफिककैप्सन : शहरी क्षेत्र में ओवरलोडिंग की समस्या बरकरार है. देवघर के अलावा जसीडीह में भी यह समस्या बनी हुई है. टैंपो चालकों की मनमानी की वजह से जसीडीह स्टेशन उतरने वाले यात्री बाध्य हो कर अंदर व बाहर लद जाते हैं. मगर इन्हें रोकने और टोकने वाला कोई नहीं है. इस कारण यात्रियों के समस्या भी होती रहती है.

Next Article

Exit mobile version