पांच साल से नहीं मिली छात्रवृत्ति, सात माह से एमडीएम बंद
सारठ: सारठ प्रखंड का उमवि कैराबांक विद्यालय में घोर अनियमितता का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि विद्यालय में वर्ष 2009 से यहां विद्यालय विकास व मरम्मत मद में आने वाले राशि का कोई काम नहीं हुआ. जबकि राशि की निकासी भी कर ली गयी. छह सालों से मात्र एक बार ही छात्रों […]
सारठ: सारठ प्रखंड का उमवि कैराबांक विद्यालय में घोर अनियमितता का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि विद्यालय में वर्ष 2009 से यहां विद्यालय विकास व मरम्मत मद में आने वाले राशि का कोई काम नहीं हुआ. जबकि राशि की निकासी भी कर ली गयी. छह सालों से मात्र एक बार ही छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया. जबकि पांच साल छात्रों के बीच छात्रवृत्ति नहीं बंटी. इतना ही नहीं विद्यालय में पिछले सात माह से मध्याह्न् भोजन बंद पड़ा है.
पूर्व सचिव चंद्रकिशोर दास व अध्यक्ष सत्यनारायण पंडित द्वारा विद्यालय निर्माण मद में सात लाख की निकासी करने के बाद भी भवन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने का मामला सामने आया है. किचन शेड, शौचालय निर्माण मद में 2.48 लाख की निकासी कर कार्य नहीं किया गया है. आज तक छात्रों के बीच पोशाक भी वितरित नहीं हुई है. विवाद के कारण प्रबंधन समिति का पुनर्गठन भी नहीं हो सका है.
बताया जाता है कि इस कारण विद्यालय के सभी प्रकार के पंजी पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पंडित अपने पास रखे हैं. विद्यालय के छह कमरा व एक स्टोर रूम पर अपना ताला लगाकर कब्जा कर लिया गया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.