शादी में गये वृद्ध को बराती वाहन ने ही कुचला, मौत

देवघर: मोहनपुर प्रखंड के कांवरिया पथ के समीप धावाघाट गांव निवासी शोभन महतो (55) की मौत सारवां में बोलोरे (जेएच 15 के -9109) के कुचलने से हो गयी. शोभन महतो सोमवार की रात सारवां प्रखंड के मटिकर गांव में अपने समधि कैलाश यादव की बेटी की शादी में गये थे. शादी के दौरान शोभन महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:46 AM
देवघर: मोहनपुर प्रखंड के कांवरिया पथ के समीप धावाघाट गांव निवासी शोभन महतो (55) की मौत सारवां में बोलोरे (जेएच 15 के -9109) के कुचलने से हो गयी.

शोभन महतो सोमवार की रात सारवां प्रखंड के मटिकर गांव में अपने समधि कैलाश यादव की बेटी की शादी में गये थे. शादी के दौरान शोभन महतो घर से बाहर पेशाब करने निकले थे, इसी बीच कैलाश यादव के घर मोहनपुर के सिंहरायडीह गांव से आयी बराती वाहन बोलेरो ने अचानक कुचल दिया. इससे शोभन की हालत गंभीर हो गयी व उन्हें कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में भरती किया गया.

मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव बारा के मुखिया विष्णु महतो शोभन महतो का हालचाल लेने गये थे. उसके बाद हालत गंभीर होने के बाद शोभन को रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के क्रम में शोभन की मौत हो गयी. इसकी सूचना सारवां थाने को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version