देवघर: शिक्षकेतर कर्मचारी संघ जिला इकाई देवघर के बैनर तले पंचम वेतनमान का एरिया भुगतान, छठा वेतनमान लागू करने सहित लंबित चार सूत्री मांगों के समर्थन में देवघर जिले के चार कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्यो का बहिष्कार किया. शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा कार्यो का बहिष्कार किये जाने की वजह से देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज एवं मधुपुर कॉलेज मधुपुर में शिक्षण कार्य सहित कामकाज बाधित रहा.
आंदोलनरत कर्मचारी दिन भर कॉलेज कैंपस में धरना पर बैठे रहे. पढ़ाई के लिए सुदूर गांवों से पहुंचे छात्रों को कॉलेज से बैरंग वापस लौटना पड़ा. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल रहा. शिक्षकेतर कर्मियों ने आंदोलन में पूर्ण सहयोग दिया. देवघर कॉलेज में विरोध करने वाले शिक्षकेतर कर्मचारियों में संघ के अध्यक्ष नित्यानंद यादव, महासंघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य धनंजय कुमार, उपाध्यक्ष शरद चंद्र, सचिव दिपेंद्रनाथ जजवाड़े, मयंकेश रंजन, आशीष ठाकुर, मोतीलाल झा, संजय मिश्र, धनंजय कुमार, प्रह्वाद पाठक, लाल मोहन यादव, तनिक लाल यादव, राजेंद्र राय, भोला यादव, पवन राउत, चंदन कुमार, बुतरूमणि राउत, सहजाद अहमद, पलटन किस्कू, प्रेम किस्कू, विजय माली आदि शामिल थे.
‘शिक्षकेतर कर्मचारियों की मांगें जायज है. विश्वद्यिालय प्रशासन से लेकर सरकार ने आश्वासन के नाम पर हर बार ठगने का काम किया है. कार्य बहिष्कार के माध्यम से अल्टीमेटम दिया गया है. बावजूद मांगों को नहीं माना जाता है तो विवश होकर उग्र आंदोलन करेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सरकार जबावदेह होगी.’
– धनंजय कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य
झाविविमवि कर्मचारी महासंघ