अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट
-राहुल आनंद ने बनाये नाबाद 61 रन, बने मैन ऑफ द मैच-देवघर के पीयूष की 79 रन पारी बेकार गयी संवाददाता, देवघरराहुल आनंद की शानदार पारी से पाकुड़ ने देवघर को चार विकेट से पराजित कर दिया. राहुल ने नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. उसकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. […]
-राहुल आनंद ने बनाये नाबाद 61 रन, बने मैन ऑफ द मैच-देवघर के पीयूष की 79 रन पारी बेकार गयी संवाददाता, देवघरराहुल आनंद की शानदार पारी से पाकुड़ ने देवघर को चार विकेट से पराजित कर दिया. राहुल ने नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. उसकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. झारखंड क्रिकेट संघ के तत्वावधान में देवघर क्रिकेट संघ के सौजन्य से कुंडा मैदान में आयोजित अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में देवघर का मुकाबला पाकुड़ से हुआ. देवघर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखी. इसमें पीयूष ने शानदार 79, संगम ने 16, शिवम सिंह ने 13 रनों का योगदान दिया. पाकुड़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए तुषार घोष ने 32 रन देकर तीन विकेट, प्रियांशु ने 24 रन देकर दो विकेट, सोनू सिंह ने 26 रन देकर दो विकेट व फइम ने 33 रन देकर दो विकेट झटके. जवाब में उतरी पाकुड़ की टीम 34.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें राहुल आनंद ने नाबाद 61, सोनू सिंह ने 27, प्रियांशु आनंद ने 19 व अभिषेक आनंद ने 16 रनों का योगदान दिया. देवघर की ओर से गेंदबाजी करते हुए धीरज कुमार ने 21 रन देकर तीन विकेट तथा सावन, सौरभ सिन्हा व पीयूष कुमार ने एक -एक विकेट झटके. मनोज कांजीलाल, ओपी राय अंपायर, अमित तिवारी स्कोरर व संजीव गुप्ता पर्यवेक्षक की भूमिका में थे.