पति के साथ रहने से की इनकार, कोर्ट में किया केस
देवघर :सीजेएम की अदालत में मोहनपुर थाना के खरगडीहा गांव निवासी राजीव कुमार मंडल ने शिकायतवाद संख्या 437/15 दाखिल किया है. इसमें पत्नी पूजा देवी के अलावा दामोदर मंडल, सागर मास्टर, शशि मंडल, प्रकाश मंडल व पार्वती देवी को आरोपित किया है. कहा है कि दो साल पहले परिवादी की शादी पूजा देवी के साथ […]
देवघर :सीजेएम की अदालत में मोहनपुर थाना के खरगडीहा गांव निवासी राजीव कुमार मंडल ने शिकायतवाद संख्या 437/15 दाखिल किया है. इसमें पत्नी पूजा देवी के अलावा दामोदर मंडल, सागर मास्टर, शशि मंडल, प्रकाश मंडल व पार्वती देवी को आरोपित किया है. कहा है कि दो साल पहले परिवादी की शादी पूजा देवी के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद वह झंझट करने लगी तथा मायके चली गयी. आरोप है कि 40 हजार रुपये का जेवर व दस हजार रुपये नकदी लेकर चल दी. परिवादी कई बार ससुराल जाकर पत्नी की विदाई की मांग की तो आरोपितों ने मारपीट की. पत्नी ने परिवादी के साथ रहने को इनकार कर दी. विवश होकर मुकदमा की है.—-