संदुरपुर गांव में एक भी चापानल नहीं

प्रतिनिधि, हिरणपुरहिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत के लोग अब तक पंचायती राज व्यवस्था से वंचित है. लोग आज भी पेयजल, नाली, सफाई जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं. सुंदरपुर गांव में तकरीबन 400 की आबादी है. पेयजल के लिए एक भी सरकारी कूप या फिर चापानल नहीं है. जिसके कारण लोगों को अन्य मुहल्ले से पीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुरहिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर पंचायत के लोग अब तक पंचायती राज व्यवस्था से वंचित है. लोग आज भी पेयजल, नाली, सफाई जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं. सुंदरपुर गांव में तकरीबन 400 की आबादी है. पेयजल के लिए एक भी सरकारी कूप या फिर चापानल नहीं है. जिसके कारण लोगों को अन्य मुहल्ले से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है. वहीं सड़क किनारे निकासी नाला न होने पर घरों का गंदा पानी रास्ते में बहने लगता है. जो महामारी की आशंका बनी रहती है.क्या कहते हैं ग्रामीण फोटो संख्या 6- अरूण सील.पंचायत राज व्यवस्था से हमलोगों को अब तक मौलिक सुविधा से वंचित रखा गया है. इस मुहल्ले में इतने आबादी के बाद भी एक भी चापानल नहीं है. प्रशासन को इस प्रति गंभीर ध्यान देने की जरूरत है.अरुण सील———-फोटो संख्या 9- रीना स्वर्णकार.जनप्रतिनिधियांे व प्रशासन के उदासीनता के कारण हम ग्रामीण अपने अधिकारों से वंचित है. पेयजल के लिए हमलोगों को दूर के चापानल से पानी लाना पड़ता है.रानी स्वर्णकार——————-फोटो संख्या 8- देवाशीष लू.मुहल्ले में सबसे बड़ी समस्या पेयजल एवं निकासी नाला की है. इसके प्रति अब तक न तो प्रशासन ने ध्यान दिया है और न ही कोई जनप्रतिनिधियों ने.देवाशीष लू———-फोटो संख्या 7- विपिन दे.पंचायती राज व्यवस्था में भी पेयजल, नाली, सफाई जैसे समस्याओं के समाधान न होने पर चिंता की विषय है. इस पर प्रशासन को यथाशीघ्र ग्रामीणांे की समस्या सुननी चाहिए.विपिन दे

Next Article

Exit mobile version