15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल न्यायालय में न्यायाधीश संवर्ग के पद सृजन पर अधिवक्ताआंे में हर्ष

फोटो संख्या-1मधुपुर. व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को अधिवक्ता संघ की एक बैठक सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में झारखंड सरकार द्वारा मधुपुर अनुमंडल न्यायालय में जिला सत्र न्यायाधीश व सबजज के तीन पद सृजित किये जाने को लेकर अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है. श्री कुमार ने कहा कि मधुपुर […]

फोटो संख्या-1मधुपुर. व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को अधिवक्ता संघ की एक बैठक सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में झारखंड सरकार द्वारा मधुपुर अनुमंडल न्यायालय में जिला सत्र न्यायाधीश व सबजज के तीन पद सृजित किये जाने को लेकर अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है. श्री कुमार ने कहा कि मधुपुर सिविल कोर्ट के लिए वर्षों से चिर लंबित मांग को पूरा किये जाने से अधिवक्ता संघ में हर्ष है. उन्होंने कहा कि संघ द्वारा व्यवहार न्यायालय स्थापना काल से ही यहां जिला सत्र न्यायाधीश व सबजज के तीन पद सृजित करने की मांग की जाती रही है. कैबिनेट बैठक में न्यायाधीशों का पद स्वीकृति किये जाने पर संघ द्वारा मुख्यमंत्री समेत कृषि व श्रम मंत्री को बधाई दी. बैठक में अधिवक्ता प्रमोद राय, जितेंद्र प्रसाद, केके सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, धनंजय प्रसाद, विनोद कुमार सिन्हा, पीएम जिलानी, उमेश शाही, उमेश भैया, किंकर यादव, सरोज राम मिश्रा, महेंद्र सिंह, प्रणय कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिन्हा, प्रमोद रंजन मिश्रा, बालकिशोर दास समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें