अमगढ़िया में जबरन जमीन घेरने व जाति सूचक गाली देने का आरोप
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खपरोडीह निवासी नारायण भगत व नवाडीह निवासी पप्पू सिंह उर्फ पप्पू सरदार पर कुंडा थाने में एससी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज हुआ है.
अमगढ़िया गांव निवासी मुरारी दास के बयान पर नारायण भगत व पप्पू सरदार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. कोर्ट के निर्देश पर कुंडा थाना कांड संख्या 90/13 में धारा 147, 148, 149, 323, 379, 447, 504 व 3/10 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.
वादी मुरारी दास के अनुसार उनकी रैयती जमीन अमगढ़िया मौजा में है, उक्त जमीन को नारायण भगत व पप्पू सरदार जबरन घेर रहे थे. विरोध करने पर 27 जुलाई को नारायण भगत व पप्पू सरदार ने मुरारी दास को जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली–गलौज की व मारपीट कर पैसे भी छिन लिये. मुरारी ने कोर्ट में पीसीआर केस दर्ज कराया व कोर्ट के निर्देश पर कुंडा थाने में एफआइआर दर्ज हुआ. नारायण भगत व पप्पू सरदार की गिरफ्तारी में जुट गयी है.