चुनावी माहौल में127 आर्म्स हुए जमा
– 222 लोगों को 107 के तहत किया गया नोटिस – चुनावी घोषणा के तहत 49 लोगों ने किया बांड डाउन संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव के तहत देवघर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक मामलों में 222 लोगों को 107 के तहत नोटिस किया गया है. सूत्रों से […]
– 222 लोगों को 107 के तहत किया गया नोटिस – चुनावी घोषणा के तहत 49 लोगों ने किया बांड डाउन संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव के तहत देवघर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक मामलों में 222 लोगों को 107 के तहत नोटिस किया गया है. सूत्रों से जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी लोगों को बांड भर कर अंतरिम जमानत लेने का निर्देश दिया गया है. इस निर्देश के बाद अब तक 49 लोगों ने बांड डाउन किया है. जबकि प्रशासनिक निर्देश के बाद लाइसेंस धारियों ने 127 शस्त्र विभिन्न थानों में जमा किये जा चुके हैं. चुनावी घोषणा के बाद से आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब तक दो प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.