7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से एक मजदूर की मौत दूसरा गंभीर रूप से झुलसा

देवघर: अहले सुबह अपर बिलासी मुहल्ला स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में मकान निर्माण के दौरान मजदूरों द्वारा सेंटरिंग खोलने के क्रम में हाइवोल्टेज करंट की चपेट में आ जाने से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. घटना के बाद आनन-फानन में गृहस्वामी सचिदानंद सिंह के घर के सदस्य व राजमिस्त्री के सहयोग से दोनों को […]

देवघर: अहले सुबह अपर बिलासी मुहल्ला स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में मकान निर्माण के दौरान मजदूरों द्वारा सेंटरिंग खोलने के क्रम में हाइवोल्टेज करंट की चपेट में आ जाने से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. घटना के बाद आनन-फानन में गृहस्वामी सचिदानंद सिंह के घर के सदस्य व राजमिस्त्री के सहयोग से दोनों को अस्पताल ले जाया गया.

मगर रास्ते में ही एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई थी. अस्पताल पहुंचते ही ऑन डयूटी चिकित्सक ने दादु को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से झुलसे दूसरे मजदूर अताउल अंसारी की प्राथमिक उपचार के बाद उसे बर्न वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जहां उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है. अस्पताल सूत्रों से जानकारी के अनुसार मृतक (दादु) का घर सारठ थाना क्षेत्र में बताया जा रहा है. मगर पता स्पष्ट नहीं हो सका है.

जबकि अताउल जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही-सिमरा का रहने वाला बताया जाता है. उधर, घटना के संबंध में मजदूर अताउल ने बताया कि वे, दादु व एक अन्य मजदूर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक नवनिर्मित मकान की सेंटरिंग खोल रहे थे. इसी बीच पटरे में लगे लोहे का कील दीवार से सट गया जो हाइवोल्टेज तार के टूट कर गिरने से करंट के संपर्क में आ गया. इस घटना में झटका लगते ही एकबारगी हम दोनों गिर गये. होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया. जबकि दादु की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर एसडीओ जय ज्योति सामंता व थाना के पुलिस पदाधिकारी प्रोफेसर कॉलोनी पहुंचे. जहां मुहल्लेवासियों से घटना के संबंध में पूछताछ के बाद वापस अस्पताल लौट गये.

तार गिरने से घंटो रहा जाम
इस घटना में हाइ वोल्टेज तार टूट कर मुहल्ले से होकर गुजरे रोड पर गिर गया. इस कारण रोड से होकर वाहनों का परिचालन घंटे भर बाधित हो गया. ऐसे में बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. फिर मुहल्लावासियों ने पावर हाउस को सूचित कर लाइन बंद करवाया. तार हटाया गया. तब जाकर कहीं आवागमन बहाल हो सका. उक्त घटना सुबह लगभग आठ बजे की बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें