सत्यप्रकाश की शानदार पारी से साहेबगंज की जीत
फोटो सुभाष के फोल्डर में -साहेबगंज ने छह विकेट से देवघर को हराया-सत्य प्रकाश ने बनाया शानदार 69 रन, बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा गोड्डा का मुकाबला देवघर सेसंवाददाता, देवघरसत्यप्रकाश के अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत साहेबगंज ने देवघर को छह विकेट से पराजित कर दिया. देवघर की टीम अपना दोनों मैच हार चुकी है. […]
फोटो सुभाष के फोल्डर में -साहेबगंज ने छह विकेट से देवघर को हराया-सत्य प्रकाश ने बनाया शानदार 69 रन, बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा गोड्डा का मुकाबला देवघर सेसंवाददाता, देवघरसत्यप्रकाश के अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत साहेबगंज ने देवघर को छह विकेट से पराजित कर दिया. देवघर की टीम अपना दोनों मैच हार चुकी है. सत्यप्रकाश के शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. झारखंड क्रिकेट संघ के तत्वावधान में देवघर क्रिकेट संघ के सौजन्य से कुंडा मैदान में आयोजित अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में देवघर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. इसमें पीयूष कु मार ने 38, अखिल त्यागी ने 17, सौरभ सिन्हा ने 13 व प्रिंस सिंह ने 12 रनों का योगदान दिया. साहेबगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए देवी प्रसाद ने आठ ओवर में 18 रन देकर चार विकेट, उज्ज्वल सिन्हा ने 21 रन देकर तीन विकेट, अंतरिक्ष प्रकाश ने 25 रन देकर दो विकेट व विजय कुमार ने एक विकेट झटके. जवाब में उतरी साहेबगंज की टीम 31.5 ओवर में चार विकेट खोकर 144 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया. सत्यप्रकाश यादव ने नाबाद 69, गौरव रावत ने 23, हर्ष राज सिन्हा ने 15 व रोशन कुमार निराला ने 12 रनों का योगदान दिया. देवघर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्ण कुमार ने आठ ओवर में 25 रन देकर दो विकेट व आशीष और सौरभ ने एक-एक विकेट झटके. मनोरंजन कांजीलाल, ओम प्रकाश राय अंपायर, सोमित सामंतो स्कोरर व देवेश चंद्रा पर्यवेक्षक की भूमिका में थे.