एसडीओ पहुंचे गोपालपुर गांव, ग्रामीणों के साथ की बैठक

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – मामला : गोपालपुर को निगम क्षेत्र से मुक्त नहीं करने पर ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार व आत्मदाह करने की धमकी काप्रतिनिधि, जसीडीह गोपालपुर गांव को नगर निगम क्षेत्र से बाहर नहीं करने पर ग्रामीणों द्वारा निगम चुनाव का बहिष्कार करने तथा संयुक्त रूप से आत्मदाह करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – मामला : गोपालपुर को निगम क्षेत्र से मुक्त नहीं करने पर ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार व आत्मदाह करने की धमकी काप्रतिनिधि, जसीडीह गोपालपुर गांव को नगर निगम क्षेत्र से बाहर नहीं करने पर ग्रामीणों द्वारा निगम चुनाव का बहिष्कार करने तथा संयुक्त रूप से आत्मदाह करने की घोषणा के बाद प्रशासन हरकत में आ गयी है. गुरुवार को डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर एसडीओ जय ज्योति सामंता गोपालपुर गांव पहुंचे तथा गोपालपुर ग्राम मौजा नंबर-246 को मुक्त करो संघर्ष समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनंदन झा उर्फ नुनू झा व ग्रामीणों ने बताया कि गोपालपुर गांव को नगर निगम से हटाने की मांग को लेकर किये गये धरना-प्रदर्शन व देवघर जिला प्रशासन से लेकर राज्य के संबंधित वरीय पदाधिकारियों को किये गये पत्राचार की जानकारी दी गयी. श्री झा ने कहा कि गोपालपुर ग्रामीणों की मांगों को नजरअंदाज करने की हालत में विवश होकर लोगों ने 26 मई को नगर निगम चुनाव बहिष्कार व मतदान केंद्र में आत्मदाह करने का निर्णय लिया गया. पूरी बात से अवगत होने के बाद एसडीओ श्री सामंता व बीडीओ रजनीश कुमार ने संघर्ष समिति के सदस्यों सहित ग्रामीणों को समझाया. पदाधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों की मांग से उपायुक्त को अवगत करायेंगे. आचार संहिता समाप्त होने के बाद आपकी मांगों से संबंधित रिपोर्ट राज्य को भेजी जायेगी, इसलिए आत्मदाह की बात मन से हटा कर वोट बहिष्कार नहीं करें. वहीं समिति के सदस्यों ने कहा कि चुनाव के बाद अगर उनकी मांगों की रिपोर्ट भेजने का लिखित आश्वासन प्राप्त होता है तो आत्मदाह कार्यक्रम को स्थगित किया जा सकता है, लेकिन वोट बहिष्कार के निर्णय पर अडिग रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version