बाजार में आयी रसीली लीची व फलों का राजा आम

फोटो अजय में कैप्सन : आजाद चौक के समीप ठेले में लीची की बिक्री करते पंकज कुमार. – मुजफ्फरपुर की शाही लीची व बंगाल की लीची नहीं पहुंची संवाददाता, देवघर इन दिनों भीषण गरमी के बीच देवनगरी के बाजार में विभिन्न प्रकार के फलों की आवक तेज हो गयी है. सामान्य दिनों में बिक्री होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:04 PM

फोटो अजय में कैप्सन : आजाद चौक के समीप ठेले में लीची की बिक्री करते पंकज कुमार. – मुजफ्फरपुर की शाही लीची व बंगाल की लीची नहीं पहुंची संवाददाता, देवघर इन दिनों भीषण गरमी के बीच देवनगरी के बाजार में विभिन्न प्रकार के फलों की आवक तेज हो गयी है. सामान्य दिनों में बिक्री होने वाले फलों के अलावा बाजार में रसीली लीचियों के साथ फलों का राजा आम भी आ गया है. मौसमी फलों के शौकीन देवघरवासी भी इस चिलचिलाती गरमी में बाजार में खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. फिलहाल बाजार में सारवां व जिले के आसपास के क्षेत्रों से लीची की खेप पहुंच रही है. इस संबंध में लीची बिक्रेता पंकज कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से बाजार में 60-80 रुपये प्रति किलो की दर से लीची बिक रही है. मगर इस लीची में मुजफ्फरपुर की शाही लीची व बंगाल की लीची की तरह मिठास नहीं है. जो अब तक देवघर बाजार में नहीं पहुंची है. वहीं फलों का राजा आम भी देवघर के बाजार में बिकना शुरू हो गया है. वर्तमान में 30-35 रुपये किलो की दर से आम बिक रहा है.