ब्लैक को हरा कर ब्लू का फाइनल में प्रवेश
फोटो दिनकर के फोल्डर में ब्लू के नाम से-अजीत ने बनाये 61 रन, बने मैन ऑफ द मैच-17 को ऑरेंज के साथ होगा फाइनल मुकाबलासंवाददाता, देवघरदेवघर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच पांच में ब्लू किंग्स ने ब्लैक को 21 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. 17 मई को ऑरेंज के साथ फाइनल मुकाबला […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में ब्लू के नाम से-अजीत ने बनाये 61 रन, बने मैन ऑफ द मैच-17 को ऑरेंज के साथ होगा फाइनल मुकाबलासंवाददाता, देवघरदेवघर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच पांच में ब्लू किंग्स ने ब्लैक को 21 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. 17 मई को ऑरेंज के साथ फाइनल मुकाबला होगा. केके स्टेडियम में आयोजित मैच में ब्लू किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 136 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. इसमें अजीत ने 51 गेंदों में 61 रन बनाया. उसे बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जबकि करण ने 20 गेंदों में 25 रन व राजेश झा ने 19 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया. ब्लैक रेंजर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्तम ने दो विकेट तथा अमरेंद्र, अमित व आदित्य ने एक-एक विकेट झटके. जवाब में उतरी ब्लैक की टीम 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी. हिमांशु सिंह ने 25 गेंदों में 37 रन, आदित्य ने 28 गेंदों में 19 रन व अमित ने 23 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली. ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए खुशहाल ने चार विकेट, दीपू व अंशु ने दो-दो विकेट झटके. दो विकेट रन आउट हो गयी. संजीव रंजन, राजेश्वर सिंह अंपायर, पिंटू साह स्कोरर, रमेश मिश्रा और सोनू गुप्ता उदघोषक की भूमिका में थे.