दिन में 43 डिग्री की तपिश, देर शाम राहत की बारिश
-बिजली संकट ने भी किया जीना मुहाल -जगह-जगह गड्ढे में भरा पानी, कचरा आया सड़क पर-गरमी से मिली थोड़ी राहत-पिछले कई दिनों से थी भीषण गरमी मुख्य संवाददाता, देवघरपिछले कई दिनों से भीषण गरमी व तेज धूप ने लोगों को जीना दूभर कर दिया था. गरमी इतनी अधिक थी कि पारा लगभग 43 डिग्री सेल्सियस […]
-बिजली संकट ने भी किया जीना मुहाल -जगह-जगह गड्ढे में भरा पानी, कचरा आया सड़क पर-गरमी से मिली थोड़ी राहत-पिछले कई दिनों से थी भीषण गरमी मुख्य संवाददाता, देवघरपिछले कई दिनों से भीषण गरमी व तेज धूप ने लोगों को जीना दूभर कर दिया था. गरमी इतनी अधिक थी कि पारा लगभग 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लेकिन गुरुवार की शाम झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली. बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं कई जगहों पर नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. नाली का कचरा सड़क पर आ गया. जगह-जगह मुहल्ले व गड्ढों में पानी भर गया. बिजली संकट से परेशान हैं लोगभीषण गरमी और उस पर बिजली संकट, लोग विगत कई दिनों से लोड शेडिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन बिजली है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है. विभाग के अलग-अलग बहाने हैं. रात को भी लगभग आधा शहर अंधेरे में रहता है. रोटेशन के आधार पर मुहल्ले में बिजली दी जा रही है. जिले को 85 मेगावाट बिजली की है लेकिन आपूर्ति 50 मेगावाट से भी कम है. इसलिए लगातार लोग गरमी और बिजली संकट से परेशान हैं.