मेयर प्रत्याशी रीता नरौने ने किया एक दर्जन जगहों का दौरा
फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता नरौने के नाम से-मांगा लोगों से समर्थनसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी सह बालो दा की पत्नी रीता नरौने ने गुरुवार को कई क्षेत्रों में चुनावी दौरा किया. इस दौरान जसीडीह क्षेत्र के बाघमारा, रूप सागर, पांडेय डीह, चरकी पहाड़ी, बंधा आदि जगह गयी. लोगों से मिल कर अपने पक्ष में समर्थन […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता नरौने के नाम से-मांगा लोगों से समर्थनसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी सह बालो दा की पत्नी रीता नरौने ने गुरुवार को कई क्षेत्रों में चुनावी दौरा किया. इस दौरान जसीडीह क्षेत्र के बाघमारा, रूप सागर, पांडेय डीह, चरकी पहाड़ी, बंधा आदि जगह गयी. लोगों से मिल कर अपने पक्ष में समर्थन मांगी. मौके पर अमन दुबे, संजय कुमार, अमरेश दुबे, गोपाल यादव, दिनेश यादव, विनोद यादव, जीतेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, महेंद्र यादव, सनोज सिंह भदौरिया, राधे यादव, मनान खान, कैलू तुरी, गुल्टन तुरी, राजू दास, नंद किशोर आदि मौजूद थे.