पारिवारिक योजना के आवेदन पर रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं हल्का कर्मचारी
संवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड स्थित सरासनी पंचायत के अठमोरिया गांव की दो विधवा पार्वती देवी व कौशल्या देवी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत आवेदन पर रिपोर्ट कराने के लिए एक माह से दर-दर की ठोकर खा रही है. दोनों विधवा को राष्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रम के तहत सरकारी अनुदान से राशि प्राप्त होना है. विधवा के […]
संवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड स्थित सरासनी पंचायत के अठमोरिया गांव की दो विधवा पार्वती देवी व कौशल्या देवी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत आवेदन पर रिपोर्ट कराने के लिए एक माह से दर-दर की ठोकर खा रही है. दोनों विधवा को राष्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रम के तहत सरकारी अनुदान से राशि प्राप्त होना है. विधवा के आवेदन पर हल्का कर्मचारी की अनुशंसा अनिवार्य है. लेकिन सरासनी पंचायत के हल्का कर्मचारी प्रभु हांसदा द्वारा आवेदन पर रिपोर्ट नहीं किया जा रहा है. दोनों विधवा ने सरासनी की मुखिया प्रमिला देवी व उपमुखिया दीनदयाल महथा के माध्यम से डीसी से इसकी शिकायत की है. दोनों विधवा ने आरोप लगाया है कि राजस्व कर्मचारी पंचायत मुख्यालय कभी आते नहीं है. दूरभाष पर संपर्क करने पर पहले अंचल कार्यालय बुलाया, वहां पहुंचने पर वे नहीं आये. पुन: हल्का कर्मचारी दोनों विधवा को अपने देवघर शहर स्थित आवास में बुलाया. लेकिन आवास में भी आवेदन पर अनुशंसा नहीं की गयी. विधवा ने कर्मचारी पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है. सरासनी की मुखिया ने कहा कि हल्का कर्मचारी कभी पंचायत मुख्यालय तो आते नहीं है व आवास पर भी गरीबों को बेवजह बार-बार दौड़ाते हैं. आखिर गरीब विधवा बार-बार शहर में क्यों अनुशंसा के लिए चक्कर लगायेगी. इस पर कार्रवाई होना चाहिए.