सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजा की मौत

फोटो संख्या-1 से 10गिरिडीह-मधुपुर पथ टेंपो-बाइक के बीच टक्कर – टेंपो पर सवार कई लोग घायल गुरुवार को विदाई की रस्म के लिए दही लेकर लौट रहे थे 10 दिन पूर्व ही हुई थी देव कुमार की शादीघटना के बाद लोगों में आक्रोशअस्पताल में किया तोड़फोड़ व हंगामाडॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहारदेवघर से मधुपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:03 AM

फोटो संख्या-1 से 10गिरिडीह-मधुपुर पथ टेंपो-बाइक के बीच टक्कर – टेंपो पर सवार कई लोग घायल गुरुवार को विदाई की रस्म के लिए दही लेकर लौट रहे थे 10 दिन पूर्व ही हुई थी देव कुमार की शादीघटना के बाद लोगों में आक्रोशअस्पताल में किया तोड़फोड़ व हंगामाडॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहारदेवघर से मधुपुर पहुंचे आइएमए के अधिकारी व सदस्यतोड़फोड़ व दुर्व्यवहार पर मामला दर्ज, तीन बने आरोपितप्रतिनिधि, मधुपुर गिरिडीह-मधुपुर मुख्य पथ पर पटवाबाद के निकट टेंपो व बाइक सवार के बीच आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर में युवक समेत दो की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गिरिडीह जिले के जमुआ थाना अंतर्गत खरीकवाटांड़ से टेंपो पर सवार होकर लोग सारठ स्थित मजार पर जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते पर पटवाबाद के निकट विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गयी. घटनास्थल पर ही हुई बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही बाइक चालक तेतरिया निवासी 21 वर्षीय युवक देव कुमार यादव की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया. बेहतर इलाज के लिए घायल दलहा निवासी विश्वनाथ महतो (55) को रेफर कर दिया. देवघर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. विश्वनाथ व देव कुमार सगे चाचा-भतीजा थे. दोनों आसपास के गांव में रहते थे. दुर्घटना में घायल जमुआ के खरीकवाटांड निवासी गफुर अंसारी, घरंजो निवासी मो तसलीम व झमीला बीबी का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद आक्र ोशित ग्रामीणों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया व तोड़फोड़ की.

Next Article

Exit mobile version