profilePicture

आइओसी के समक्ष सांकेतिक धरना-प्रदर्शन

फोटो राजीव में हैं प्रतिनिधि, जसीडीहजसीडीह स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के समक्ष संथाली-बदलाडीह विस्थापित मोरचा की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. साथ ही अपनी मांग पत्र को आइओसी के प्रबंधक को सौंपा. विस्थापित मोरचा के अध्यक्ष सरस्वती मुमूर्ू ने कहा कि संथाली व बदलाडीह की जमीन अधिग्रहण के समय कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:05 PM

फोटो राजीव में हैं प्रतिनिधि, जसीडीहजसीडीह स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के समक्ष संथाली-बदलाडीह विस्थापित मोरचा की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. साथ ही अपनी मांग पत्र को आइओसी के प्रबंधक को सौंपा. विस्थापित मोरचा के अध्यक्ष सरस्वती मुमूर्ू ने कहा कि संथाली व बदलाडीह की जमीन अधिग्रहण के समय कंपनी व जिला प्रशासन के द्वारा विस्थापितों को प्राथमिकता के तौर पर रोजगार देने की बात कही गयी थी, लेकिन कंपनी संचालन के बाद कंपनी का तेवर बदल गया है. कंपनी में बाहरी लोगों को नौकरी दे दी गयी हैं. वहीं विस्थापितों को नौकरी नहीं दिया गयी. इसे लेकर पूर्व में भी विस्थापित अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन तथा आइओसी की घेराबंदी की थी. इस दौरान कंपनी संचालक ने आश्वासन दिया था कि विस्थापितों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन सिर्फ आश्वासन तक ही रह गया. कंपनी में बाहरी बिचौलियों को रखकर विस्थापितों के बीच दहशत फैलाने के लिए तरह-तरह की अफवाह व धमकी दी जा रही है. विस्थापितों की मांग है कि बाहरी लोगों को हटा कर विस्थापितों को नौकरी दी जाये. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती है तो संथाली व बदलाडीह के विस्थापित कंपनी के गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठने के लिए मजबूर हो जायेंगे. मौके पर मुन्ना हेम्ब्रम, नरेश सोरेन, विजय बेसरा, बबलू मुर्मू, शिवचरण मुर्मू, गिनिल मुर्मू, किशोर मुर्मू, विनय मुर्मू, उमेश मंडल, महालाल सोरेन, गणेश मुर्मू समेत दर्जनों विस्थापित मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version