जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने दिया निर्देश

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरसमाहरणालय में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खरीफ फसल में लक्ष्य के अनुसार धान का उत्पादन के लिए सभी विभागों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस वर्ष बारिश कम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 10:05 PM

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरसमाहरणालय में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खरीफ फसल में लक्ष्य के अनुसार धान का उत्पादन के लिए सभी विभागों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस वर्ष बारिश कम हो सकती है. ऐसी परिस्थिति में कृषि से जुड़ी सारी व्यवस्था पहले से तैयार रखना है. जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती ने बताया कि जिले भर में कुल चार हजार क्विंटल धान के बीज का प्रस्ताव नेशनल शीड कॉरपोरेशन (एनएससी) को भेजा गया है. एनएससी से धान के बीज का टेंडर प्रक्रिया भी पूरा हो चुकी है. एक सप्ताह के अंदर आपूर्ति का आदेश भी प्राप्त हो जायेगा. पैक्स के माध्यम से किसानों को धान का बीज उपलब्ध कराया जायेगा. पैक्स एनएसी को 50 फीसदी का ड्राफ्ट सौंपेगी. बैठक में शामिल फर्टीलाइजर कंपनियों के प्रतिनिधियों को खाद का स्टॉक रखने का निर्देश दिया. डीसी ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सिंचाई के कारण खेती प्रभावित नहीं होनी चाहिए, जिस खेती से जुड़े विद्युत ट्रांसफार्मर अगर खराब है तो उसे अविलंब बदला जाये. लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को चेकडैम में लिफ्ट ऐरिगेशन सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी मीना ठाकुर, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मो सरफराज व विद्युत कार्यपालक अभियंता समेत उद्यान विभाग के पदाधिकारी थे.

Next Article

Exit mobile version