मॉडल बूथों पर मिलेगा जूस व शरबत
देवघर. नगर निगम क्षेत्र के 36 वाडार्ें में 36 मॉडल बूथ बनाये जायेंगे. मॉडल बूथों में वोटरों की स्वागत बरातियों की तरह होगी. भीषण गरमी से राहत देने के लिए वोटरों को टेंट की सुविधा दी जायेगी. वोटरों को जूस व शरबत दिया जायेगा. बुजुर्ग वोटरों को सम्मानित किया जायेगा. शनिवार को बूथों की सूची […]
देवघर. नगर निगम क्षेत्र के 36 वाडार्ें में 36 मॉडल बूथ बनाये जायेंगे. मॉडल बूथों में वोटरों की स्वागत बरातियों की तरह होगी. भीषण गरमी से राहत देने के लिए वोटरों को टेंट की सुविधा दी जायेगी. वोटरों को जूस व शरबत दिया जायेगा. बुजुर्ग वोटरों को सम्मानित किया जायेगा. शनिवार को बूथों की सूची पर मुहर लग गयी है. विधि कोषांग के प्रभारी सुधीर कुमार दास ने बताया कि नगर निगम चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने व मतदान के प्रति जागरुकता लाने के लिए वोटर का मॉडल बूथों में स्वागत किया जायेगा. मतदान केंद्रों परिसर में टेंट बनाये जायेंगे व वोटर के बैठने की सुविधा होगी. वोटर को गरमी से राहत देने के लिए जूस व शरबत मुहैया कराया जायेगा.