मॉक पोल से लेकर डिस्पैच तक रखी जायेगी पल-पल की खबर

देवघर. नगर निगम चुनाव में मतदान के दिन मतदान केंद्र की पल-पल की खबर तकनीकी रुप से रखी जायेगी. मतदान केंद्रों में भी किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो पाये, इसके लिए प्रशासन प्रत्येक बूथ पर पल-पल की रिपोर्ट लेगी. इस बार प्रत्येक बूथ के पीठासीन पदाधिकारियों को मोबाइल पर एक कोड दिया जायेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 12:05 AM

देवघर. नगर निगम चुनाव में मतदान के दिन मतदान केंद्र की पल-पल की खबर तकनीकी रुप से रखी जायेगी. मतदान केंद्रों में भी किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो पाये, इसके लिए प्रशासन प्रत्येक बूथ पर पल-पल की रिपोर्ट लेगी. इस बार प्रत्येक बूथ के पीठासीन पदाधिकारियों को मोबाइल पर एक कोड दिया जायेगा व इस कोड के जरिये सेक्टर अफसर व कंट्रोल रूम पल-पल की खबर लेगी. पीठासीन पदाधिकारी ने मतदान केंद्र में कितने बजे मॉक पोल किया व प्रत्येक घंटे में कितना फीसदी मतदान हुआ. इसकी तकनीकी रिपोर्ट मिलेगी. मतदान की समाप्ति व डिस्पैच के बाद रूट चार्ट की खबर भी ली जायेगी. पीठासीन पदाधिकारी समय-समय पर उक्त मोबाइल को ऑपरेट करेंगे.

Next Article

Exit mobile version