बाइक सवार समेत राहगीर घायल
देवघर. सत्संग-भिरखीबाद पथ पर देवीपुर से बुढ़ई जाने के दौरान बाइक सवार ने राहगीर को धक्का मार दिया. घटना में राहगीर तिलौना बुढ़ई निवासी पवन गोस्वामी समेत बाइक सवार बलपुर गांव निवासी जगदीश दास घायल हो गया. घटना रात करीब नौ बजे की है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिये […]
देवघर. सत्संग-भिरखीबाद पथ पर देवीपुर से बुढ़ई जाने के दौरान बाइक सवार ने राहगीर को धक्का मार दिया. घटना में राहगीर तिलौना बुढ़ई निवासी पवन गोस्वामी समेत बाइक सवार बलपुर गांव निवासी जगदीश दास घायल हो गया. घटना रात करीब नौ बजे की है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद मामले की सूचना नगर थाने को भेज दी है. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.