भारतीय समुद्री प्रवेश परीक्षा में देवघर के रोशन आनंद सफल

देवघर: भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कॉमन इंट्रांस टेस्ट में देवघर के रोशन आनंद ने आल इंडिया में 452वां रैंक हासिल किया है. रोशन आनंद की सफलता से परिवार वालों व शुभेच्छुओं में हर्ष है. इनका सपना मैरिन इंजीनियर में सफलता हासिल कर समाज को नयी दिशा देना है. रोशन आनंद ने बताया कि पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:57 AM

देवघर: भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कॉमन इंट्रांस टेस्ट में देवघर के रोशन आनंद ने आल इंडिया में 452वां रैंक हासिल किया है. रोशन आनंद की सफलता से परिवार वालों व शुभेच्छुओं में हर्ष है. इनका सपना मैरिन इंजीनियर में सफलता हासिल कर समाज को नयी दिशा देना है.

रोशन आनंद ने बताया कि पढ़ाई व इस सफलता में माता-पिता के साथ विनय सर व प्रणय सर का सहयोग काफी सराहनीय रहा. चांदनी चौक के रहने वाले पिता शशि मिश्र पेशे से तीर्थ पुरोहित व मां डॉ माला द्वारी गृहिणी हैं. इन्होंने दसवीं की परीक्षा वर्ष 2011 में एसजे एकेडमी से 9.4 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण किया.

12वीं की परीक्षा वर्ष 2013 में आरके मिशन विद्यापीठ देवघर से 86.4 फीसदी अंक से उत्तीर्ण किया. रोशन ने कहा कि युवाओं को असफलता से हताश नहीं होना चाहिए, बल्कि कठिन परिश्रम एवं ईमानदार प्रयास लगातार जारी रखना चाहिए. जीवन में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version