व्यवसायी से मांगी रंगदारी
देवघर: नगर थानांतर्गत नगर भवन के समीप फव्वारा चौक के सामने स्थित जेंट्स पार्लर में दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े तांडव मचाया गया. वहीं पार्लर मालिक रवि सिंह को पिस्तौल का भय दिखा कर रंगदारी की गयी व जान मारने की धमकी भी दी गयी है. इस दौरान पार्लर में उनलोगों द्वारा तोड़-फोड़ […]
देवघर: नगर थानांतर्गत नगर भवन के समीप फव्वारा चौक के सामने स्थित जेंट्स पार्लर में दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े तांडव मचाया गया. वहीं पार्लर मालिक रवि सिंह को पिस्तौल का भय दिखा कर रंगदारी की गयी व जान मारने की धमकी भी दी गयी है.
इस दौरान पार्लर में उनलोगों द्वारा तोड़-फोड़ भी किया गया है. घटना को लेकर पार्लर मालिक कास्टर टाउन निवासी रवि ने कथित मटका-लॉटरी संचालक हनुमान टिकरी निवासी सूरज मिश्र समेत अन्य के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.
पार्लर मालिक के अनुसार दोपहर में स्टाफ पार्लर में काम कर रहा था. उसी क्रम में तीन-चार सहयोगियों के साथ सूरज मिश्र आया. साथ में शराब-बीयर भी लेकर आया था. अंदर में उनलोगों ने शराब पीना चाहा तो स्टाफ द्वारा मनाही कर उन्हें सूचित किया गया. तुरंत वे भी पार्लर पहुंचे. पार्लर के अंदर आते ही हाथ में सूरज को पिस्तौल लहराते देखा. जान मारने की धमकी देकर उसने बैठने कहा व मोबाइल लेकर साइड कर दिया. रंगदारी की मांग कर जान मारने की धमकी दिया. पार्लर में तोड़फोड़ करने लगा. करीब आधे घंटे तक पार्लर में रह कर उनलोगों ने उत्पात मचाया, इसके बाद सभी भाग गया. जाते-जाते उनलोगों ने थाना को घटना की जानकारी नहीं देने की धमकी दी. रवि की शिकायत पर नगर थाने में देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि सूरज समेत उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.