देवघर में डेढ़ माह से जमीन की रजिस्ट्री बंद, राजस्व की क्षति
देवघर: देवघर में पिछले डेढ़ माह से जमीन की रजिस्ट्री बंद है. इस दौरान किसी भी प्रकार की जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो रही है. इससे सरकार को एक माह के दौरान लाखों का नुकसान हो चुका है. देवघर के अवर निबंधक प्रफुल कुमार ने पिछले 15 दिनों से छुट्टी पर हैं तथा उनके 17 […]
जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से आंकड़ों के अनुसार सरकार को करीब 30 से 40 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है. देवघर में औसतन 150 जमीन की रजिस्ट्री प्रत्येक माह होती है. चालू वित्तीय वर्ष के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो जनवरी माह में 156 व फरवरी माह में 145 डीड की रजिस्ट्री हो चुकी है. मार्च में रजिस्ट्री का कार्य प्रभावित होने से महज नौ डीड की ही रजिस्ट्री हो पायी. जमीन की रजिस्ट्री बंद होने से देवघर में सर्वाधिक उद्योग-धंधे प्रभावित हो रहे हैं. रजिस्ट्री नहीं होने से देवघर का औद्योगिक विकास बाधित है. चूंकि संताल परगना में देवघर में ही सर्वाधिक सेलेबुल जमीन है. रजिस्ट्री नहीं होने के कारण उद्योग की स्थापना नहीं हो पा रही है व बैंक ऋण भी नहीं मिल पा रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










