सरस कुंज में रह रही मूक-बधिर महिला को किया परिजनों के हवाले

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह स्थित सरस कुंज में दो दिनों से रह रही मूक-बधिर महिला शमीना खातून को शनिवार को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. सरस कुंज के प्रबंधक मधु कुमारी व नरेंद्र जी ने बताया कि कई दिन पहले जिले के करौं थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरथर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:05 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह स्थित सरस कुंज में दो दिनों से रह रही मूक-बधिर महिला शमीना खातून को शनिवार को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. सरस कुंज के प्रबंधक मधु कुमारी व नरेंद्र जी ने बताया कि कई दिन पहले जिले के करौं थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरथर गांव में शमीना लावारिस हालत में भटक रही थी. मुक-बधिर होने के कारण वह कुछ बता नहीं पा रही थी. इसकी जानकारी करौं बीडीओ अखिलेश कुमार को होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर शमिना को सरस कुंज पहुंचा गया. साथ ही शमिना के बारे में अखबार में खबर प्रकाशित की गयी. इसके बाद बिहार के जमुई जिला अंतर्गत बानपुर गांव निवासी व शमीना के पिता खलील खान, भाई ताजुद्दीन खान, मां कुरैशा खातुन ने नगर जिला परिषद (लखीसराय) सदस्य मो फैयाज के साथ शनिवार को सरस कुंज पहुंचे. शमीना खातुन को देख कर उसकी पहचान की. वहीं शमीना भी माता-पिता, भाई व अपने छोटे बच्चे की पहचान की. इसके बाद प्रक्रिया पूरी कर शमीना खातुन को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version