दो महिला, एक किशोरी व एक युवक ने खाया विषैला पदार्थ
संवाददाता, देवघरअलग-अलग मामले में दो महिला, एक किशोरी व एक युवक द्वारा रहस्यमय परिस्थिति में विषैला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने जसीडीह थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी सेखा देवी, मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरजोर निवासी सुनैना देवी, ठढि़यारा निवासी रेखा कुमारी व सीमावर्ती बांका जिले के बहबदिया निवासी गांगो मंडल को […]
संवाददाता, देवघरअलग-अलग मामले में दो महिला, एक किशोरी व एक युवक द्वारा रहस्यमय परिस्थिति में विषैला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने जसीडीह थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी सेखा देवी, मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरजोर निवासी सुनैना देवी, ठढि़यारा निवासी रेखा कुमारी व सीमावर्ती बांका जिले के बहबदिया निवासी गांगो मंडल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. डॉक्टर ने सभी मरीजों के प्राथमिक उपचार के बाद मामले की सूचना नगर थाने को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.