मंडल कारा के बंदियों ने नेपाल भूकंप पीडि़तों को दिया 10 हजार

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरमंडल कारा के बंदियों ने नेपाल भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ आपस में करीब 10 हजार रुपये एकत्रित किया. इसके बाद अधीक्षक के माध्यम से उक्त राशि को जिला प्रशासन राहत कोष के एसबीआइ एकाउंट नंबर 34914071857 में जमा करा दिया गया. इस बाबत मंडल कारा के बंदी मुखिया अभिषेक शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:05 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरमंडल कारा के बंदियों ने नेपाल भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ आपस में करीब 10 हजार रुपये एकत्रित किया. इसके बाद अधीक्षक के माध्यम से उक्त राशि को जिला प्रशासन राहत कोष के एसबीआइ एकाउंट नंबर 34914071857 में जमा करा दिया गया. इस बाबत मंडल कारा के बंदी मुखिया अभिषेक शर्मा ने बताया कि पड़ोसी देश भूकंप जैसी आपदा से जूझ रहे हैं. ऐसे वक्त में उनलोगों की मदद के लिये बंदियों ने राशि एकत्रित की. ऐसे में अन्य बंदियों को भी संदेश मिलेगा कि गलत कार्य छोड़ आपसी प्रेम व सौहार्द की सोचें. अगर मौका मिले तो किसी की मदद के लिये जरूर सोचें. मौके पर काराधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि बंदियों का प्रयास सराहनीय है. इससे समाज में सकारात्मक संदेश जायेगा. अन्य लोग भी नेपाल भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ आगे आयेंगे. ऐसे आपदा में लोगों को मदद के लिये सामने आना चाहिये. उन्होंने भी एक दिन का वेतन भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ दान दिया है. मौके पर कारा कर्मियों से भी भूकंप पीडि़तों की मदद के लिये एक दिन का वेतन दान देने का आग्रह किया गया. मौके पर जेलर अश्विनी कुमार तिवारी, प्रधान लिपिक मनोज मुर्मू, भुदेव, नंदू, अरुण व अन्य कारा कर्मी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version