चार दिनों से अंधेरे में सारठ प्रखंड
बिजली के लिए हाहाकार सारठ, शिमला व पालोजोरी सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति ठप फोटो : गिरा हुआ बिजली तारसारठ बाजार डाबरग्राम ग्रिड से सारठ विद्युत उपशक्ति केंद्र को बिजली आपूर्ति देने वाले 33 केवीए मेन लाइन में पिछले चार दिनों से आ रही लगातार खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. इससे उपभोक्ताओं के साथ […]
बिजली के लिए हाहाकार सारठ, शिमला व पालोजोरी सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति ठप फोटो : गिरा हुआ बिजली तारसारठ बाजार डाबरग्राम ग्रिड से सारठ विद्युत उपशक्ति केंद्र को बिजली आपूर्ति देने वाले 33 केवीए मेन लाइन में पिछले चार दिनों से आ रही लगातार खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. इससे उपभोक्ताओं के साथ साथ विभागीय अभियंता भी परेशान हैं. प्रखंड क्षेत्र में बिजली के लिए हाहाकार मचा है. 33 केवीए का लाइन में फॉल्ट का पता नहीं लगा पा रहे हैं. बसाहा फीडर के तैतरिया मो़ड समीप 11 केवीए का तार गिरना रोज की बात बन गयी है. छोटे से फॉल्ट को दूर करने में काफी समय लगने से बसाहा फिडर के उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति नाराजगी दिखाई दे रही है. जर्जर तार बना परेशानी का सबब जसीडीह ग्रिड से सारठ को जो़डने वाली 33 केवीए का बिजली तार काफी पुराना व जर्जर है. इसके अलावे कमजोर इंसूलेटर होने के कारण हल्का लाइटनिंग होते ही फॉल्ट हो जाता है. कहते हैं बिजली एसडीओ चार दिनों से बिजली नहीं रहने के बाबत विभाग के सहायक अभियंता बीपी शर्मा ने बताया कि हल्की बारिश होते ही 33 केवीए में खराबी आ रही है. जिसे दुरुस्त करने का प्रयास जारी है. विभाग के पास मैन पावर की भी कमी है.