मेयर प्रत्याशी रीता चौरसिया ने जन संपर्क कर मांगा लोगों से समर्थन
फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता चौरसिया के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी रीता चौरसिया ने नगर निगम के कोरियासा, गुगलीडीह, अररवाटांड़, राउत नगर, प्रेम नगर, सत्संग, कुंडा, राजा बगीचा, कचौड़ी गली, पेड़ा गली, बड़ा बाजार, विलियम्स टाउन आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता चौरसिया के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी रीता चौरसिया ने नगर निगम के कोरियासा, गुगलीडीह, अररवाटांड़, राउत नगर, प्रेम नगर, सत्संग, कुंडा, राजा बगीचा, कचौड़ी गली, पेड़ा गली, बड़ा बाजार, विलियम्स टाउन आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर चंद्रशेखर खवाड़े, मनोज भार्गव, बम शंकर दुबे, विजया सिंह, मुरली देवी, कुसुम सिंह, प्रफुल्ल सिंह, अजीत दुबे, निलेश सिंह, राज कुमार, अंकित कुमार वर्णवाल, विकास कुमार, मुकेश दुबे, नन्हें, उत्तम शर्मा, सुबोध यादव, गणेश यादव, पलटु दास, अरुण यादव, आकाश सिंह, शोभ राज मालवीय, अनिल राणा, पप्पू सिंह, संजय सिंह, मुन्ना सिंह, प्रेम शंकर राय, मुकेश कुमार, व्यास कुमार मिश्र आदि शामिल थे.