वन अधिकार समिति की बैठक

संवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता वन अधिकार समिति की बैठक हुई. बैठक में मधुपुर अनुमंडल के 154 अनुसूचित जनजाति (एसटी) लाभुकों को व्यक्तिगत जमीन का पट्टा देने का निर्णय लिया गया. इसमें वैसे लाभुक शामिल हैं जो 2005 से पहले वन भूमि में निवास करते हैं व वन भूमि पर दखल-भोग करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:05 PM

संवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता वन अधिकार समिति की बैठक हुई. बैठक में मधुपुर अनुमंडल के 154 अनुसूचित जनजाति (एसटी) लाभुकों को व्यक्तिगत जमीन का पट्टा देने का निर्णय लिया गया. इसमें वैसे लाभुक शामिल हैं जो 2005 से पहले वन भूमि में निवास करते हैं व वन भूमि पर दखल-भोग करते हैं. ग्राम सभा के जरिये 154 लाभुकों का चयन कर मधुपुर एसडीओ द्वारा अनुशंसा की गयी थी. इसका अनुमोदन के लिए वन अधिकार समिति में प्रस्ताव रखा गया था. जल्द ही लाभुकों के बीच पट्टा का वितरण कर दिया जायेगा. त्रिकुट जलाशय योजना वन भूमि के दायरे में आने के कारण काम चालू नहीं होने पर समिति में इसका एनओसी दिया गया. समिति से एनओसी मिलने के बाद अब त्रिकुट जलाशय योजना का कार्य चालू हो पायेगा. बैठक में समिति की सदस्य उषा रानी दास, डीएफओ व डीडबल्यओ आदि थे.

Next Article

Exit mobile version