profilePicture

मतदाता परची में सीरियल नंबर को लेकर असमंजस

– नगर निगम चुनाव 2015 – कई मुहल्लों के मतदाताओं में है आक्रोश विधि संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव 2015 में मतदाताओं को वोट देने के लिए बीएलओ द्वारा बांटी गयी मतदाता परची से लोग उहापोह में पड़ गये हैं. मतदाता परची पाकर पहले तो लोग खुश हुए,लोगों का कहना है कि मतदाता सूची के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 12:04 AM

– नगर निगम चुनाव 2015 – कई मुहल्लों के मतदाताओं में है आक्रोश विधि संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव 2015 में मतदाताओं को वोट देने के लिए बीएलओ द्वारा बांटी गयी मतदाता परची से लोग उहापोह में पड़ गये हैं. मतदाता परची पाकर पहले तो लोग खुश हुए,लोगों का कहना है कि मतदाता सूची के क्रम संख्या का मिलान मतदाता परची के क्रम संख्या से मिलान करने पर सही नहीं पाया गया. जो परची बांटी गयी है उसमें क्रम संख्या विधानसभा चुनाव के समय जारी हुई मतदाता सूची का है जबकि निगम चुनाव नया वोटर लिस्ट तैयार किया गया है. लोग असमंजस में हैं कि दोनों के क्रम संख्या में भिन्नता के चलते वोटरों को बूथ पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इससे कई मुहल्लों में भारी आक्रोश है.क्या कहते हैं वोटरवार्ड संख्या 29 के वोटर जनार्दन वर्मा , राजकिशोर सिंह, महावीर रवानी, शुकदेव प्रसाद गुप्ता,जनार्दन प्रसाद साह, मालो देवी, रघुनंदन वर्मा समेत दर्जनों लोगों का कहना है कि इस वार्ड में जो वोटर स्लिप बांटा गया है, विधानसभा वोटर लिस्ट का सीरियल दे दिया गया है जो प्रशासन की ओर से त्रुटियां है. इस कारण मतदान के दिन वोटरों को परेशानी हो सकती है. वे मताधिकार से वंचित हो सकते हैं. ————–मुझे भी कुछ लोगों ने फोन में इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत की थी. उन लोगों का मतदाता सूची की सीडी से मिलान किया गया तो सही पाया गया फिर भी अगर किसी मतदाता की परची में गड़बड़ी है तो वे सोमवार को डीआइओ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इंदू गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका, देवघर

Next Article

Exit mobile version