बिहारी महतो ने किया जनसंपर्क

देवघर. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-27 के प्रत्याशी बिहारी महतो ने शनिवार को दिन भर वार्ड के अलग-अलग क्षेत्रों का दौैरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री महतो ने क्षेत्र के सखुआ जंगल, करनीबाद, सारवां रोड स्थित हरिजन टोला, बंधा में कोइरी टोला, छींट करनीबद, बनिया टोला आदि का भ्रमण कर वहां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 12:04 AM

देवघर. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-27 के प्रत्याशी बिहारी महतो ने शनिवार को दिन भर वार्ड के अलग-अलग क्षेत्रों का दौैरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री महतो ने क्षेत्र के सखुआ जंगल, करनीबाद, सारवां रोड स्थित हरिजन टोला, बंधा में कोइरी टोला, छींट करनीबद, बनिया टोला आदि का भ्रमण कर वहां के वोटरों से अपने पक्ष में वोट की अपील की. मौके पर उनके साथ सरयू मियां, रामचंद्र राय, किशन तुरी, सुधीर तुरी, जितेंद्र तुरी, मनोज बरनवाल, भरत बरनवाल, मंटु सिंह, अतवारी यादव, मनीषयादव, शंकर पंडित व मनोज ठाकुर साथ में थे.