मेयर समेत पार्षद प्रत्याशियों के 151 खातों की हुई जांच
– रविवार को भी होगी प्रत्याशियों के व्यय की जांच संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव के तहत व्यय कोषांग में शुक्रवार से शनिवार के बीच सात मेयर प्रत्याशी व 200 से अधिक वार्ड प्रत्याशियों के व्यय खातों की जांच हुई. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश में कोषांग के पदाधिकारियों की देखरेख में विधि सम्मत विहित प्रपत्रों की […]
– रविवार को भी होगी प्रत्याशियों के व्यय की जांच संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव के तहत व्यय कोषांग में शुक्रवार से शनिवार के बीच सात मेयर प्रत्याशी व 200 से अधिक वार्ड प्रत्याशियों के व्यय खातों की जांच हुई. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश में कोषांग के पदाधिकारियों की देखरेख में विधि सम्मत विहित प्रपत्रों की जांच की. इनमें से 151 प्रपत्र जांच के बाद सही पाये जाने को पदाधिकारियों द्वारा सत्यापित किया गया. शेष प्रत्याशियों के प्रपत्र की प्राथमिक जांच के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. उन सभी को 19 मई को मुकर्रर तिथि के दिन हर हाल में सारा ब्योरा जमा करें. बतातें चलें कि आयोग द्वारा 15,19 व 23 मई को प्रत्याशियों के लिए खर्च का ब्योरा व्यय कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया गया है. कोषांग में मेयर पद के प्रत्याशियों के लेखा जांच के लिए वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी केएन प्रसाद तथा वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी सहकारिता नवीन प्रसाद वर्मा, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी संजय सिन्हा, आरबीओ के सहायक प्रबंधक बालमुकुंद मिश्रा आदि शामिल हैं.अवकाश के दिन भी होगी जांच चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद प्रत्याशियों के खर्चे की जांच की जायेगी. कोषांग द्वारा स्पष्ट निेर्देश दिया गया है कि प्रत्याश्ी ानामांकन के समय दिये गये अपने खाते से राशि निकाल कर किये गये खर्च का संघारण करेंगे. उक्त जानकारी कोषांग के पीसी झा ने दी.