20 तक बूथों में बहाल करें बुनियादी सुविधा

देवघर: समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने नगर निगम चुनाव में उपयोग होने वाले बूथों में बुनियादी सुविधा को लेकर बैठक की. बैठक में 160 मतदान केंद्रों की समीक्षा की गयी. इस दौरान जिन बूथों पर पेयजल, शौचालय, रैंप व विद्युत की व्यवस्था नहीं है, उन बूथों पर 20 मई तक सभी व्यवस्था फाइनल करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 9:40 AM
देवघर: समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने नगर निगम चुनाव में उपयोग होने वाले बूथों में बुनियादी सुविधा को लेकर बैठक की. बैठक में 160 मतदान केंद्रों की समीक्षा की गयी. इस दौरान जिन बूथों पर पेयजल, शौचालय, रैंप व विद्युत की व्यवस्था नहीं है, उन बूथों पर 20 मई तक सभी व्यवस्था फाइनल करने का निर्देश दिया गया. जहां पेयजल की सुविधा नहीं है, वहां नगर निगम के आयुक्त को पानी का टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

खराब चापानल को दो दिनों के अंदर मरम्मत कर चालू करने को कहा गया. जिन बूथों में बिजली की सुविधा नहीं हो पायी है, वहां भी 20 से पहले विद्युत कनेक्शन जोड़ने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. चूंकि मतदान सुबह सात से संध्या पांच बजे तक होगी, ऐसी परिस्थिति में अंधेरा होने पर बिजली की सुविधा अनिवार्य है. नंदन पहाड़ परिसदन के बूथ में रैंप निर्माण की जिम्मेवारी भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दी गयी.

बैठक में 36 मॉडल बूथों पर भी सारी सुविधा निर्धारित समय पर करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीइओ शशि कुमार मिश्र, पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता, नगर निगम आयुक्त अलोइस लकड़ा, विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव समेत पीएचइडी के अभियंता आदि मौजूद थे.